दतिया न्यूज/मोनू साहू
क्रांतिकारी विचारधारा युवा संगठन दतिया के कार्यकर्ताओं दुवारा 23 मार्च शहीद दिवस के अबसर पर ।
दतिया, 24 मार्च 2019 कोज क्रांतिकारी विचारधारा युवा संगठन दतिया के कार्यकर्ताओं दुवारा 23 मार्च शहीद दिवस के अबसर पर सीता सागर पर अमर शहीद भगत सिंह , शुखदेव, एवम राजगुरु को हर बर्ष की भाँती इस बर्ष भी श्रधान्जली दी गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरिष्ठ समाजसेवी राजू निचरेले विशिष्ट अतिथि के रूप में बलराम शास्त्री उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश सोनी ने की । सर्वप्रथम भगत सिंह सुखदेव राजगुरु जी के चित्र पर अतिथियों दुवारा फूल माला अर्पण की गई तत्पश्चात सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किए और शहीदों की याद में सीता सागर में दीप विसर्जन भी किया तत्पश्चात समाजसेवी राजू नेचुरल ने एवं मानवेन्द्र सिंह तोमर ने भगत सिंह सुखदेव राजगुरु जी के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान कें बारे मे संक्षिप्त मे वक्तव्य दिया । कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र बुंदेला ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में संगठन के अध्यक्ष समाजसेवी पवन चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पुनीत टिलवानी , सुरज बैश , सोनू झंडागुरु , अजय परमार , अतुल बुधौलिया , अमित मिश्रा , शैवाल पाठक , अभिषेक शर्मा , कौशल पाठक , राजू दांतरे , माधव गोस्वामी , कैलाश साहू , आदि लोग उपस्थित रहे
दतिया, 24 मार्च 2019 कोज क्रांतिकारी विचारधारा युवा संगठन दतिया के कार्यकर्ताओं दुवारा 23 मार्च शहीद दिवस के अबसर पर सीता सागर पर अमर शहीद भगत सिंह , शुखदेव, एवम राजगुरु को हर बर्ष की भाँती इस बर्ष भी श्रधान्जली दी गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरिष्ठ समाजसेवी राजू निचरेले विशिष्ट अतिथि के रूप में बलराम शास्त्री उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश सोनी ने की । सर्वप्रथम भगत सिंह सुखदेव राजगुरु जी के चित्र पर अतिथियों दुवारा फूल माला अर्पण की गई तत्पश्चात सभी लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किए और शहीदों की याद में सीता सागर में दीप विसर्जन भी किया तत्पश्चात समाजसेवी राजू नेचुरल ने एवं मानवेन्द्र सिंह तोमर ने भगत सिंह सुखदेव राजगुरु जी के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए योगदान कें बारे मे संक्षिप्त मे वक्तव्य दिया । कार्यक्रम का संचालन राघवेंद्र बुंदेला ने किया एवं कार्यक्रम के अंत में संगठन के अध्यक्ष समाजसेवी पवन चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पुनीत टिलवानी , सुरज बैश , सोनू झंडागुरु , अजय परमार , अतुल बुधौलिया , अमित मिश्रा , शैवाल पाठक , अभिषेक शर्मा , कौशल पाठक , राजू दांतरे , माधव गोस्वामी , कैलाश साहू , आदि लोग उपस्थित रहे


0 टिप्पणियाँ