Music

BRACKING

Loading...

4 साल में शिवपुरी पुलिस द्वारा 456 रायफल/पिस्टल/कट्टे किये जप्त

दिनांक 24.01.19
*4 साल में शिवपुरी पुलिस द्वारा 456 रायफल/पिस्टल/कट्टे किये जप्त*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर द्वारा चुनावों को मद्येनजर रखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में सफलतम चैकिंग की गई जिसके परिणामस्वरूप विगत विधानसभा चुनाव के दौरान फायर आर्म्स के 50 प्रकरण पंजीबद्ध कर 67 रायफल/पिस्टल/कट्टे जप्त किये गये एवं आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अच्छी चैकिंग की जा रही है जिसके फलस्वरूप आज दिनांक तक 18 प्रकरणों में 18 रायफल/पिस्टल/कट्टे जप्त किये जा चुके हैं।
विगत 4 साल में शिवपुरी पुलिस द्वारा 416 प्रकरणों में 456 रायफल/पिस्टल/कट्टे जप्त किये जा चुके हैं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी की अवैध हथियार रखने वालों एवं उनका लेनदेन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है सूत्रों के अनुसार अवैध हथियारों के तस्कर आगरा और कानपुर से हथियार खरीदकर यहाॅ बेचने के लिए आते हैे।
*थाना करैरा द्वारा 1 स्थाई वारण्टी को कट्टे के साथ दबोचा*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फौजी ढाबा करैरा के सामने एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये घूम रहा है सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करवायें पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी. करैरा श्री आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करैरा निरी. राकेश शर्मा के नेत्रत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देकर आरोपी पप्पोली उर्फ धर्मेन्द्र जाटव उम्र 22 साल निवासी फिल्टर रोड़ करैरा के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त आरोपी के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा 2014 में धारा 399,400,402 भादवि एवं 11,13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत स्थाई वारण्ट जारी किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ