दिनांक- 27.03.19
*शिवपुरी पुलिस द्वारा आचार संहिता के दौरान 5479 आर्म्स जमा करवाये गये आगे भी जमा करवाने की कार्यवाही लगातार जारी*
आगामी लोकसभा चुनाव को मघेनजर रखते हुए आचार संहिता के पालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर द्वारा जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी. एवं समस्त थानों को निर्देश दिये गये हैं कि तय तारीख से पहले समस्त आर्म्स जमा कराये जाऐं,पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के आदेश के पालन में समस्त पुलिस थानों के द्वारा आज दिनांक 27.03.19 तक कुल 5479 आर्म्स थानों में जमा करवाये जा चुके हैं। तथा शेष आर्म्स जल्द ही जमा करवाने की प्रक्रिया लगातार जारी है

0 टिप्पणियाँ