दिव्यांग सोनू रजक मतदाताओं को कर रहे है जागरूक ।
शिवपुरी | 27-मार्च-2019 मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किए जाने हेतु जिले में जहां अनेकों गतिविधियां आयोजित की जा रही है, इस कार्य में दिव्यांग भी पीछे नहीं है, आगे आकर मतदाताओं से 12 मई 2019 को मतदान करने की अपील कर रहे है।
शिवपुरी जनपद पंचायत के ग्राम रायश्री के दिव्यांग श्री सोनू रजक, ट्रायसाइकिल के माध्यम से गांव में मतदाताओं को 12 मई 2019 को मतदान हेतु अपील के माध्मम से जागरूक कर है। उनके इस कार्य में विक्लांगता भी आडे़ नहीं आ रही हैं। उनके इस जज्बे की सभी ओर प्रशंसा हो रही है। श्री सोनू रजक अपील के माध्यम से ‘‘आया लोकतंत्र का त्योहार, आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के अवसर पर हम सभी मिलकर अपने मताधिकार प्रयोग अवश्य करें।’’
शिवपुरी | 27-मार्च-2019 मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किए जाने हेतु जिले में जहां अनेकों गतिविधियां आयोजित की जा रही है, इस कार्य में दिव्यांग भी पीछे नहीं है, आगे आकर मतदाताओं से 12 मई 2019 को मतदान करने की अपील कर रहे है।
शिवपुरी जनपद पंचायत के ग्राम रायश्री के दिव्यांग श्री सोनू रजक, ट्रायसाइकिल के माध्यम से गांव में मतदाताओं को 12 मई 2019 को मतदान हेतु अपील के माध्मम से जागरूक कर है। उनके इस कार्य में विक्लांगता भी आडे़ नहीं आ रही हैं। उनके इस जज्बे की सभी ओर प्रशंसा हो रही है। श्री सोनू रजक अपील के माध्यम से ‘‘आया लोकतंत्र का त्योहार, आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के अवसर पर हम सभी मिलकर अपने मताधिकार प्रयोग अवश्य करें।’’

0 टिप्पणियाँ