Music

BRACKING

Loading...

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी आज सेजिले में 71 उपार्जन केन्द्र स्थापित इन केन्द्रों पर होगी गेहूं की खरीदी


समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी आज से
जिले में 71 उपार्जन केन्द्र स्थापित ।
इन केन्द्रों पर होगी गेहूं की खरीदी। शिवपुरी, 23 मार्च 2019/ शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य 25 मार्च से शुरू होगा। इसके लिए जिले में 71 उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने 25 मार्च 2019 से शुरू की जाने वाली गेहूं खरीदी के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक उपार्जन केन्द्र पर सीसीटीव्ही कैमरा लगाया जाए।
उन्होंने उपार्जन केन्द्रों पर पेयजल, छाया, वारदाना एवं तौलमशीन तथा बोरा सिलाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक उपार्जन केन्द्र का जिला अधिकारी द्वारा निरीक्षण भी किया जाएगा। इस दौरान जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी श्री एन.पी.शर्मा ने गेहूं उपार्जन के संबंध में की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी दी।
इन केन्द्रों पर होगी गेहूं की खरीदी
शासन द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर जिले में तहसीलवार गेहूं खरीदी इन केन्द्रों पर की जाएगी। जिसमें शिवपुरी तहसील के तहत शिवपुरी-1, शिवपुरी-2, कोटा, गढ़ीबरोद, सुभाषपुरा, लालगढ़, सतनवाड़ा, तहसील कोलारस में कोलारस-1, कोलारस-2, कोलारस-3, लुकवासा, पचावली, बेहंटा पड़ोरा, खरई, भड़ौता, तहसील करैरा में करैरा-1, करैरा-2, टीला, दिनारा, टोडापिछोर, अमोलपठा, थनरा, तहसील नरवर में नरवर, दिहायला, सीहोर, पारागढ़, खुदावली, मगरौनी, सुनारी, समोहा, तहसील पिछोर में पिछोर-1, पिछोर-2, पिछोर-3, भौंती-1, भौंती-2, मनपुरा, चिन्नौदी, खोड़, दवगंवा, करारखेड़ा, सेमरी, मल्हावनी, गरेठा, दबियाकला, तहसील खनियांधाना में खनियांधाना-1, खनियांधाना-2, मुहासा, मुहारिकला, अछरौनी, बामोरकलां-1, बामोरकलां-2, गूडर, पिपरौदाउवारी, पीपलखेड़ा, कसेरा, पिपरा तथा तहसील पोहरी में पोहरी, छर्च, भटनावर, गावर्धन, बैराड़, पिपरघार शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ