Music

BRACKING

Loading...

अपर कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता के अभियान की गतिविधियों में लिया भाग नवयुवा मतदाताओं को इपीक कार्ड प्रदाय कर बुर्जुग मतदाताओं का किया सम्मान

अपर कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता के अभियान की गतिविधियों में लिया भाग 
नवयुवा मतदाताओं को इपीक कार्ड प्रदाय कर बुर्जुग मतदाताओं का किया सम्मान 

शिवपुरी | 23-मार्च-2019 लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी के नेतृत्व में जिले में मतदाता जागरूकता की अनेको गतिविधियां एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है।
   इसी कड़ी में आज तहसील पिछोर के तहत ग्राम बदरवास, पिछोर आदि में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम अपर कलेक्टर आर.एस.बालौदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पिछोर श्री यू.एस.सिकरवार की उपस्थिति में सम्पन्न हुए। ग्राम बदरवास में दिव्यांग मतदाता कैसे मतदान करें, इसकी जानकारी दी गई, वहीं नवीन युवा मतदाताओं को ईपीक कार्य का वितरण कर अपने मताधिकार उपयोग करने के संबंध में जानकारी दी गई। पिछोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में बुर्जुग मतदाताओं का सम्मान कर नवयुवा मतदाताओं को ईपीक कार्ड का वितरण कर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान की जानकारी दी।
   इस दौरान आयोजित मतदाता जागरूकता रैली नगर के मुख्य मार्गों से निकालकर मतदाताओं को 12 मई 2019 को अपने मताधिकार का उपयोग करने की जानकारी दी और बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता अपने पहचान के लिए मतदाता पहचान पर्ची के साथ फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र एवं आयोग द्वारा निर्धारित 11 मतदाता पहचान के दस्तावेजों में एक दस्तावेज लाना आवश्यक होगा। अपर कलेक्टर ने इस दौरान कंचनपुरा बनरेवल मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों से चर्चा की और कहा कि वे स्वतंत्र एवं निर्भिक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ