Music

BRACKING

Loading...

मीडिया सर्टीफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी के लिए सहायक टीमे गठित ।

दतिया न्यूज
मीडिया सर्टीफिकेशन एण्ड मॉनीटरिंग कमेटी के लिए सहायक टीमे गठित 
दतिया | 18-मार्च-2019  लोकसभा निर्वाचन 2019 में एमसीएमसी यानी मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड़ मॉनीटरिंग कमेटी के सहयोग के लिए इलेक्ट्रोनिक, सोशल तथा प्रिंट मीडिया में पेड न्यूज के अवलोकन हेतु सहायक टीमे गठित की है।
    इलेक्ट्रोनिक मीडिया में टीम सभी चैनलों का अवलोकन करेगी। पेड न्यूज होने पर रिकार्डिग, पेड न्यूज का चिन्हांकन, सीडी तथा अन्य रिकार्ड का संधारण करेगी। टीमे चार पाली में काम करेगी प्रथम पाली प्रातः 6 से दोपहर 12 बजे टीम में सर्वश्री राजेन्द्र दुबे, अरविन्द श्रीवास्तव, प्रशांत गोस्वामी, मदन मोहन बौद्ध रहेंगे। द्धितीय पाली 12 से 6 में डॉ. राजेश पाठक, डॉ. विनय सिंह, वरूण राज यादव पीजी कॉलेज के अतिथि विद्धान सम्मिलित रहेंगे। तृतीय पाली सायं 6 बजे से रात्रि 12 बजे तक रहेगी जिसमें डॉ. संजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह तथ पीजी कॉलेज के ही मयंक जैन सम्मिलित रहेंगे। इसी प्रकार चतुर्थ पाली रात्रि 12 बजे से सुबह 6 बजे तक सौरभ शर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह, डॉ. महेन्द्र कुमार दूर्वार अतिथि विद्धान रहें। पुरानी कलेक्ट्रेट कार्यालय जनसम्पर्क विभाग में हरीमोहन शर्मा सहायक अध्यापक, एनडी पुरोहित सहायक सहायक वर्ग - तीन, चंदेल गौतम सहायक अध्यापक रहेंगे।
    सोशल मीडिया की निगरानी चंद्रशेखर साहू, श्वेता मुड़िया, विक्रम सिंह दांगी सोशल मीडिया हैण्ड़लर निगरानी रखेंगे। प्रिंट मीडिया एमसीएमसी कमेटी के लिए महेश शुक्ला, आशीष खरे, प्रदीप श्रीवास्तव, एनआर दिषोरिया को सम्मिलित किया गया है। प्रिंट मीडिया दल सहायक संचालक जनसम्पर्क द्वारा उपलब्ध कराये गए प्रतिदिन सभी स्थानीय प्रादेशिक समाचार का अवलोकन और अध्ययन करेंगे। यदि कोई संभावित पेड न्यूज मिलती है तो उसे एमसीएमसी को अग्रेषित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ