Music

BRACKING

Loading...

कोतवाली पुलिस ने पकड़ा मबेसियो से भरा ट्रक पकड़ा।

दतिया न्यूज / मोनू साहू
कोतवाली पुलिस ने पकड़ा मबेसियो से भरा ट्रक पकड़ा।
18/03/2019 दतिया18 मार्च 2019 सोमवार को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा मबेसियो से भरा ट्रक पकड़ा। झांसी से आगरा कत्ल खाने में काटने के लिए ले जा  रहे थे कसाई।पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर झांसी चुंगी सर्किट हाउस के सामने से पकड़ा ट्रक 51 पड़ा व 11 भैसे ले जा रहे थे कसाई।कोतवाली पुलिस ने ट्रक सहित 2 ट्रक क्लीनर व  ड्राइबर सहित ट्रक को जप्त कर लिया है।पुलिस ने आरोपी बलबीर गुर्जर, आशिफ खान, नाजिम कुरेशी, को गिरफ्तार कर लिया कोतवाली टीआई शेर सिंह ने बताया की उक्त पशु भिटौरा सरपंच संजीव पुरोहित ने झांसी से आगरा के लिए ट्रक में लोड कराए थे।कोतवाली टीआई शेर सिंह की कार्यवाही!


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ