Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी पुलिस द्वारा अभियान के दौरान अब तक 41 लाख रू से अधिक की अवैध शराब एवं वाहन किये जप्त

    दिनांक 25.03.19
*शिवपुरी पुलिस द्वारा अभियान के दौरान अब तक 41 लाख रू से अधिक की अवैध शराब एवं वाहन किये जप्त*
पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक 15.02.19 से 31.03.19 तक चलाये जा रहे अभियान के दौरान शिवपुरी पुलिस द्वारा लगातार बेहतर कार्यवाही की जा रही है जिसके परिणामस्वरूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में दिनांक 24.03.19 तक 370 प्रकरणों में 374 आरोपियों को गिरफ्तार कर 19 लाख 52 हजार 340 रू की अवैध शराब एवं 5 मोटरसायकल एवं 5 चार पहिया वाहन कीमत 21 लाख 95 हजार रू कुल मसरूका कीमत 4147340 रू का जप्त किया जा चुका है। 
दिनांक 24.03.19 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में चलाये अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला शिवपुरी में 14 प्रकरणों में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर 153.2 लीटर अवैध शराब एवं एक कार मारूति सुजुकी क्रमांक एमपी 04 एचसी 0576 कीमत 1,21,020 रू की जप्त की गई।
*थाना पिछोर नाका माताटीला पर 01 लाख 21 हजार 020 रू की अवैध शराब व एक कार की जप्त।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चैकिंग नाका  माताटीला डेम के पास तरफ से एक कार में अवैध रूप से शराब भरकर ले जाई जा रही है है सूचना पर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर को आदेशित किया कि तत्काल चैकिंग नाका माताटीला डेम को अलर्ट करें एवं कार्यवाही कर सूचना से मुझे अवगत करवायें पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी एवं एस.डी.ओ.पी पिछोर श्री रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में चैक पोस्ट नाका माताटीला डेम पर लोकसभा को मद्येनजर रखते हुए पहले से ही एसएसटी फोर्स तैनात था उक्त फोर्स को मुखबिर सूचना से अवगत कराकर एफएसटी 04 टीम के साथ सघन चैकिंग शुरू की गई चैकिंग के दौरान एक कार मारूति सुजुकी आती दिखी जिसे रोकने का प्रयास किया तो चालक द्वारा कार को नहीं रोका गया बाद पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा किया गया तो कार चालक कार को छोड़ कर भाग गया। उक्त कार क्र. एमपी 04 एचसी 0576 को विधिवत चैक किया गया तो कार के अन्दर देशी शराब की 09 पेटियों के 450 क्वार्टर में कुल 81 लीटर रखी मिली। अवैध शराब व कार कुल कीमती 1,07,000 रूपये को विधिवत जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
इसी क्रम में थाना बदरवास व थाना पोहरी में 02 - 02 प्रकरण, थाना सुभाषपुरा, कोलारस, रन्नौद, दिनारा, बामौरकला, भौंती, गोवर्धन, सिरसौद, एवं छर्च द्वारा 1-1 प्रकरण अवैध शराब के विरूद्ध पंजीबद्ध किये गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ