Music

BRACKING

Loading...

पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती के निर्देशन में चलाये जा रहे वारंटी धरपकड़ अभियान में दुरसड़ा पुलिस ने एक पांच हजारी इनामी व स्थायी वारंटी को गिरफ्तार। दुरसड़ा पुलिस ने किया स्थाई वारंटी गिरफ्तार।

दतिया न्यूज / मोनू साहू
पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती के निर्देशन में चलाये जा रहे वारंटी धरपकड़ अभियान में दुरसड़ा पुलिस ने एक पांच हजारी इनामी व स्थायी वारंटी को गिरफ्तार।

दुरसड़ा पुलिस ने किया स्थाई वारंटी गिरफ्तार।

दतिया। 19 मार्च 2019 मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती के निर्देशन में चलाये जा रहे वारंटी धरपकड़ अभियान में दुरसड़ा पुलिस ने एक पांच हजारी इनामी व स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। दुरसड़ा पुलिस ने अलीम उर्फ अल्लू नट पुत्र अब्दुल नट निवासी मोहनाजाट इंदरगढ़ को मुखबिर की सूचना पर आड़ा गोला से अवैध कट्टा एव एक जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी दुरसड़ा थाने के अपराध क्रमांक 111/15 धारा 399,400,402, 11/13 डकैती अधिनियम, 25/27 आर्म्स एक्ट में फरार चल रहा था। कोतवाली के अपराध क्रमांक 287/15 धारा 399,400,402, 11/13 डकैती अधिनियम, 25/27 आर्म्स एक्ट में पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी पर शिवपुरी, पिछोर, डबरा, ग्वालियर, कोतवाली दतिया, इंदरगढ़ थाना, दुरसड़ा थाने में कई मामले दर्ज है। जिसमे आरोपियों की तलाश की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला के मार्गदर्शन में दुरसड़ा थाना प्रभारी भूमिका दुबे, सउनि हुकुमसिंह यादव, भगवान सिंह, राजीव वर्मा, अनुरोध पावन, जीत यादव, चंद्रप्रकाश की कार्यवाही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ