Music

BRACKING

Loading...

पुलिस अधीक्षक बंगला के महज 200 मीटर दूरी पर vip कॉलोनी मे बनी आधा दर्जन दुकानों को चोरो ने बनाया निशाना।

दतिया --न्यूज,, मोनू साहू
दतिया, 18 मार्च 2019 सोमवार की रात को पुलिस अधीक्षक बंगला के महज 200 मीटर दूरी पर vip  कॉलोनी मे बनी आधा दर्जन दुकानों को चोरो ने बनाया निशाना।
बेकोफ चोर लाचार पुलिस।कोतवाली क्षेत्र व सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आधा दर्जन दुकानों के चटकाए ताले।
बता दें की पंचशील कॉलोनी के नुक्कड़ पर स्थित चार दुकानों के चोरो ने ताले चटका दिए जिससे 3 हजार रुपए की सिरगिटो की डब्बी व नगदी रुपये चुरा ले गए चोर वही सिविल लाइन थाना क्षेत्र मे गल्ला मंडी के लाइन में स्थित मोबाइल की दुकान के ताले चटकाकर 30 हजार रुपए के मोबाईल 5 हजार रुपए के बेल्ट चश्मा व नगदी और बगल में ही बनी बारदाने के दुकान के भी ताले चटकाए जिससे अभी पता नही चल पाया की बारदाने की दुकान से क्या उड़ा ले गए चोर।दोनों घटना स्थल पर पुलिस मौके पर पहुँची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ