ससुराल में आकर दामाद ने ससुर को उतारा मौत के घाट, शिवपुरी में हुई खौफनाक घटना
पिछोर-भौंती. जिले के पिछोर अनुविभाग अंतर्गत भौंती के ग्राम पंचायत तिधारी में बीती रात एक युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर ससुर की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी। बताया जा रहा है आरोपी अपने पिता के साथ पत्नी को लेने ससुराल आया था और जब पत्नी ने जाने से मना कर दिया तो आरोपी जबरन उसे साथ ले जाने लगा और जब इसका ससुर ने विरोध किया तो पिता-पुत्र ने मिलकर इस घटना को अंजाम दे डाला और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रात में ही दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम तिधारी निवासी रामदेवी लोधी का विवाह दो साल पूर्व कोलारस के ग्राम पिपरौदा साखनौर निवासी केपी लोधी से हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होने लगा और कुछ महीने पूर्व रामदेवी पति का घर छोडकऱ अपने मायके आ गई। होली के बाद केपी व उसका पिता सिरनाम लोधी दोनों शनिवार को रामदेवी को लेने के लिए तिधारी आए। यहां पर केपी ने अपनी पत्नी रामदेवी को घर साथ चलने को कहा, लेकिन रामदेवी जाने को तैयार नहीं थी और न ही रामदेवी का पिता चंद्रभान सिंह लोधी इसके लिए तैयार था। दिनभर दोनों पक्षो में बातों का सिलसिला चलता रहा, लेकिन बात नहीं बनी। रात करीब 8 बजे केपी व उसके पिता सिरनाम ने भोजन किया और केपी ने अपनी पत्नी रामदेवी व उसकी दोनों छोटी बहनों को पास स्थित कमरे में टीवी देखने के लिए बिठा दिया और बाहर से कमरे की कुंदी लगा दी। इसके बाद दोनों पिता-पुत्र ने मिलकर चाकू से चंद्रभान पर हमला बोल दिया और एक के बाद एक उस पर चाकू से कई प्रहार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
बाद में मामले की सूचना पुिलस को दी गई, जिस पर से भांैती थाना प्रभारी सतीश सिंह चौहान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मृतक के शव को पीएम के लिए पहुंचाकर मामले की बारीकी से पड़ताल की। पुलिस ने दोनों आरोपी केपी व उसके पिता सिरनाम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

0 टिप्पणियाँ