Music

BRACKING

Loading...

*पाल बघेल समाज का सामूहिक सम्मेलन*

*पाल बघेल समाज का सामूहिक सम्मेलन*
 6 मई 2019 को रात्रि कालीन

पोहरी के सोनी पुरा माता के मंदिर पर पोहरी के ब्लॉक स्तरीय पाल बघेल समाज समिति की बैठक जिसमें वर्तमान युग की इस भीषण महगाई को देखते परगना पोहरी जिला शिवपुरी में सामूहिक विवाह सम्मेलन के विषय में निम्न महत्व पूर्ण निर्णय लिए जिसमें वर पक्ष राशि 11000 और वधू पक्ष राशि 10000 तय की गई पित्र हीन कन्या  होने पर  ₹5000  और  वर पक्ष से   11000 सहयोग राशि  तय की गई, तथा तथा
*पिता की दो पुत्रियों की एक साथ सामूहिक  विवाह सम्मेलन में विवाह करने पर एक पुत्री की सहयोग राशि समिति द्वारा जमा करा दी जावेगी*

लड़के की उम्र 21 बर्ष  और लड़की की उम्र18 बर्ष होना अनिवार्य है
 जिसमें
वर वधू पक्ष के दो_दो फोटो बा उम्र प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से जमा करना अनिवार्य है
 दिनांक 1 अप्रैल 2019 से 30 अप्रैल 2019 तक

*सामाग्री =:*

जिसमें वधु पक्ष को 7 जेवर 11 बर्तन श्रृंगार सामग्री वर वधु के कपड़े दो कुर्सी दीवान पलंग कूलर आदि समिति द्वारा दिए जाएंगे

*सहयोग समिति के सदस्य_:*

जिसने समिति के अध्यक्ष ख्याली राम बाबू जी
पुक्खू ,राठखेड़ा ,श्री लाल ,मोती बरखेड़ा, रामसिंह प्रहलाद, शिवचरण,
शिवराज ,लंपी ,रामहेत, ब्रजमोहन ,सुरेश,भूरा, नारायण खोड, चतुरु ,मांगीलाल ,मुरारी ,जन्डेल ,अजमेर, टुंडा ,बद्री, माधव सिंह ,धीरेंद्र ,जगन्नाथ मुकेश मोहन सिंह बघेल जटवारा पाल बघेल समाज के युवा वर्ग आदि

            6 मई 2019 को रात्रि कालीन
       
स्थान
 पोहरी कटरा पाल मोहल्ला


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ