Music

BRACKING

Loading...

तेज रफ्तार में आपे पलटी । चार लोग घायल।

दतिया न्यूज, मोनू साहू
तेज रफ्तार में आपे पलटी । चार लोग घायल। दतिया , इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, 29 मार्च 2019 शुक्रवार को एक तेज रफ्तार में आपे पलटी  गई है , जिसमें चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दतिया भांडेर रोड मोहना के मंदिर के पास की घटना। सभी डायल 100 से जिला अस्पताल रवाना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ