Music

BRACKING

Loading...

खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत पुत्र और पत्नी झुलसे हुए घायल।

दतिया न्यूज/मोनू साहू
खेत में काम कर रहे किसान की करंट लगने से मौत पुत्र और पत्नी झुलसे हुए घायल। दतिया , 28 मार्च 2019 गुरुवार सुबह को किसान खेत में काम करने गए थे,अचानक लाइट के तार टूट कर गिरने से चपेट में आकर सूंदर पुत्र सीताराम रायमौत की मोत हो गई है , अन्य तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं,
  जानकारी के अनुसार थाना उन्नाब के ग्राम सेरसा में सूंदर पुत्र सीताराम राय निवासी सेरसा में अचानक लाइट के तार टूट कर गिरने से चपेट में आकर मौत वही उसका पुत्र गोलू पुत्र सुंदर राय और म्रतक की पत्नी कविता भी झुलसे जिनको दतिया जिला अस्पताल लाया गया जिनकी गम्भीर हालत बनी रहने पर प्राथमिक उपचार देने के बाद झाँसी रेफर किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ