बांरा, एक घर को ऐसा नुकसान छिन गई खुशियाँ और मुस्कान,, राष्ट्रीय राजमार्ग 27 जिले के किशनगंज पुलिस थाने समीप सोमवार दोपहर अज्ञात ट्रोले की भिडंत से बांरा शहर निवासी बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई ।
पुलिस ने यहां जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिये ।तथा अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारबाई शुरू की ।
बांरा शहर निवासी चौथमल रावल 42 व मूलचंद रावल 50 दोनों बांरा से किशनगंज स्थित तहसील कार्यालय से खाते की नकल निकलबाने के लिए पटवारी के पास जा रहे थे । लेकिन तहसील कार्यालय पहुंचने से पहले ही पुलिस थाने के समीप कस्बे में प्रवेश सीमा पर स्थित पुलिया पर अज्ञात वाहन से जोर दार भिडंत हो गई । सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस से घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचाया । जहां कुछ देर बाद छोटे भाई चौथमल रावल का दम टूट गया । उसे चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया तथा बडे भाई मूलचंद रावल को कोटा रैफर कर दिया ।लेकिन उसका भी कोटा चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही दम टूट गया ।बाद में दोनों भाइयों के शव जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिये
0 टिप्पणियाँ