* नाथ सरकार” में सिकंदरा पर मंडी के नाम पर हो रही “गुण्डई” का नँगा नांच बना दूसरे प्रदेशों में बदनामी का कारण।*
* मोटी रकम के चलते पदस्थ विनोद गुप्ता ने अपने द्वारा रखें गई प्राइवेट लोगों को दे रखी खुला छूट है , गाड़ी वालों से लूट मचाने की छूट*
*देखिये कमलनाथ जी आपके सरकारी अफसरों के द्वारा अवैध वसूली का घिनोना कारोबार*
*बदनामी के आंसू से भीगा सिकंदरा, मंडी बैरियर।*
सरकार बदलते ही जिले के शिवपुरी, मंडी चौकियों के बेरियर से अबैध बसूली में हुआ भारी इजाफा ।
शिवपुरी। प्रदेश मे भा ज पा की सरकार से असन्तुष्ट होकर जनता ने ऑप्शन के रूप में कमलनाथ सरकार को प्रदेश की आसंदी पर बिराजमान किया है लेकिन आज के हालात पर नजर डाले तो सिर्फ तबादला एक्सप्रेस तक ही कमलनाथ सरकार सिमट कर रह गयी है बात करे मंडी बिभाग की तो जिन अधिकारियों को इस बिभाग की कमान सौपी गयी है उनकी कार्यप्रणाली शिवपुरी जिले की सीमाओ पर बनी मंडी चौकियों पर खुले आम होती मंडी गेट पास की भारी मात्रा में चोरी को देखकर ही अंदाज लगाया जा सकता है कि कमलनाथ सरकार के मंडी बिभाग पर किस हद तक कसाबट है जिले की मंडी चौकियों पर पदस्थ अधिकारी और बाहरी व्यक्तियों से इन मंडी चौकियों से निकलने वाले बाहन चालको से जो अबैध बसूली होती है वह किसी से छुपी नहीं है सूत्रों की माने तो प्रदेश में एकमात्र ऐसा बिभाग है जिसमे लाखो करोडो रूपए की अबैध बसूली की जाती है सूत्रों की माने तो इन चौकियों पर पदस्थ अधिकारी बाहरी व्यक्तियों से अबैध बसूली करबाकर जिले से प्रदेश तक पैसे पहुचाने का कार्य करते है ये कार्य बाकायदा एक सिस्टम के तहत होता है,
*सरकार बदलने से भी बाहन चालको को लूटने का क्रम अनबरत चालु है।
जिले की मंडी चौकियों से निकलने वाले बाहन चालको और बाहन स्वामियों के मन में सदैव एक सबाल दंश बनकर चुभता रहता है कि हमें आखिर कब तक इस अबैध बसूली का शिकार होना पड़ेगा
कमलनाथ सरकार में जिले की सीमाओं पर स्थित मंडी चौकियों पर निकलने बाले बाहन चालको को गल्ला, कच्चा माल, संतरा, आलू, प्याज, सब्जी से लेकर अनाज , 500 से 1000 रूपए चक्कर एंट्री बंद हो पाएगी या फिर दबंगई अंनबरत चालु रहेगी।
कुछ वाहन चालकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि खरई सिकंदरा पर 500 से 1000 कच्चा माल , एक हजार से 1200 पर चक्कर एंट्री तक कि वसूली हर गाड़ी से की जाती है , एंट्री नहीं देने पर ड्राइवरों से मंडी विभाग की शर्तों के द्वारा दवा या धमका कर 5000 से 10000 तक चालान की धमकाया जाता है। इसे कहते है महीने में करोड़ों की पॉकेट । जिसका वीडियो बनाकर भी वाहन चालक ने दिया है । जल्द ही इस वीडियो को आधार बनाकर मंडी मंत्री ,मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी।,
* मोटी रकम के चलते पदस्थ विनोद गुप्ता ने अपने द्वारा रखें गई प्राइवेट लोगों को दे रखी खुला छूट है , गाड़ी वालों से लूट मचाने की छूट*
*देखिये कमलनाथ जी आपके सरकारी अफसरों के द्वारा अवैध वसूली का घिनोना कारोबार*
*बदनामी के आंसू से भीगा सिकंदरा, मंडी बैरियर।*
सरकार बदलते ही जिले के शिवपुरी, मंडी चौकियों के बेरियर से अबैध बसूली में हुआ भारी इजाफा ।
शिवपुरी। प्रदेश मे भा ज पा की सरकार से असन्तुष्ट होकर जनता ने ऑप्शन के रूप में कमलनाथ सरकार को प्रदेश की आसंदी पर बिराजमान किया है लेकिन आज के हालात पर नजर डाले तो सिर्फ तबादला एक्सप्रेस तक ही कमलनाथ सरकार सिमट कर रह गयी है बात करे मंडी बिभाग की तो जिन अधिकारियों को इस बिभाग की कमान सौपी गयी है उनकी कार्यप्रणाली शिवपुरी जिले की सीमाओ पर बनी मंडी चौकियों पर खुले आम होती मंडी गेट पास की भारी मात्रा में चोरी को देखकर ही अंदाज लगाया जा सकता है कि कमलनाथ सरकार के मंडी बिभाग पर किस हद तक कसाबट है जिले की मंडी चौकियों पर पदस्थ अधिकारी और बाहरी व्यक्तियों से इन मंडी चौकियों से निकलने वाले बाहन चालको से जो अबैध बसूली होती है वह किसी से छुपी नहीं है सूत्रों की माने तो प्रदेश में एकमात्र ऐसा बिभाग है जिसमे लाखो करोडो रूपए की अबैध बसूली की जाती है सूत्रों की माने तो इन चौकियों पर पदस्थ अधिकारी बाहरी व्यक्तियों से अबैध बसूली करबाकर जिले से प्रदेश तक पैसे पहुचाने का कार्य करते है ये कार्य बाकायदा एक सिस्टम के तहत होता है,
*सरकार बदलने से भी बाहन चालको को लूटने का क्रम अनबरत चालु है।
जिले की मंडी चौकियों से निकलने वाले बाहन चालको और बाहन स्वामियों के मन में सदैव एक सबाल दंश बनकर चुभता रहता है कि हमें आखिर कब तक इस अबैध बसूली का शिकार होना पड़ेगा
कमलनाथ सरकार में जिले की सीमाओं पर स्थित मंडी चौकियों पर निकलने बाले बाहन चालको को गल्ला, कच्चा माल, संतरा, आलू, प्याज, सब्जी से लेकर अनाज , 500 से 1000 रूपए चक्कर एंट्री बंद हो पाएगी या फिर दबंगई अंनबरत चालु रहेगी।
कुछ वाहन चालकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि खरई सिकंदरा पर 500 से 1000 कच्चा माल , एक हजार से 1200 पर चक्कर एंट्री तक कि वसूली हर गाड़ी से की जाती है , एंट्री नहीं देने पर ड्राइवरों से मंडी विभाग की शर्तों के द्वारा दवा या धमका कर 5000 से 10000 तक चालान की धमकाया जाता है। इसे कहते है महीने में करोड़ों की पॉकेट । जिसका वीडियो बनाकर भी वाहन चालक ने दिया है । जल्द ही इस वीडियो को आधार बनाकर मंडी मंत्री ,मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी।,
0 टिप्पणियाँ