Music

BRACKING

Loading...

टीबी के लक्षणों को नजरअंदाज न करें, त्वरित जांच कराए (विश्व क्षय दिवस मना) 

टीबी के लक्षणों को नजरअंदाज न करें, त्वरित जांच कराए (विश्व क्षय दिवस मना) 
शिवपुरी | 24-मार्च-2019  पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला क्षय चिकित्सालय शिवपुरी में आज विश्व क्षय दिवस मनाया गया। इस मौके पर इंडियन मेडीकल एसोशिएशन के तत्वाधान में विश्व क्षय दिवस की थीम ‘‘यही समय है’’ पर केन्द्रित एक पोस्टर जारी किया गया।
   आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने कहा कि टी.व्ही. की शीघ्र जांच एवं संपूर्ण उपचार और नोटिफिकेशन और टीबी के मरीजों को प्रतिमाह डीवीटी के माध्यम से 500 रूपए की राशि निश्चय पोषण आहार योजना के तहत प्रदाय की जाती है। आईएमए के अध्यक्ष डॉ.निसार अहमद ने बताया कि टीबी के चार प्रमुख लक्षण होते है। जिसमें दो सप्ताह की खांसी, शाम को बुखार के साथ पसीना आना, बजन कम होना तथा भूख कम लगना मुख्य लक्षण है। उन्होंने बताया कि अन्य लक्षणों में छाती में दर्द, खांसी में खून आना, अत्यधिक कमजोरी आदि भी हो सकते है। इस नजरअंदाज न करें।
   जिला क्षय अधिकारी डॉ.आशीष व्यास ने बताया कि प्राइवेट चिकित्सकों के द्वारा टीबी के मरीजों का इलाज किए जाने पर उसका नोटिफिकेशन नहीं करने पर उनके विरूद्ध धारा 269 एक्ट ऑफ ओमीशन के तहत अगर टीबी के मरीज की जांच करने के उपरांत बीमारी पाए जाने पर उसकी जानकारी एवं नोटिफिकेशन चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को नहीं देने पर 6 महीने का कारावास हो सकता है। टीबी के मरीज की जानकारी छुपाने पर धारा 270 एक्ट ऑफ ओमीशन के तहत 2 साल का कारावास और जुर्माना का भी प्रावधान है। इस दौरान आईएम के सेकेट्री डॉ.राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि टीबी फैफड़े के अलावा, बाल एवं नाखून को छोड़कर शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है। टीबी के लक्षण आने पर तत्काल जांच कराए और अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस मौके पर उपस्थित शहरी आशाओं को क्षय जागरूकता के लिए प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ