दतिया न्यूज़
लापरवाही के चलाते ट्रैक्टर ने मारी मोटरसाइकिल चालक में टक्कर।
लापरवाही के चलाते ट्रैक्टर ने मारी मोटरसाइकिल चालक में टक्कर।
दतिया, 17 मार्च 2019 रविवार को ट्रैक्टर ने मारी मोटरसाइकिल चालक में टक्कर सूचना मिलते ही डायल 100मौके पर पहुंची जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से हुआ घायल इंदरगढ़ भांडेर रोड आरा मशीन के पास ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल चालक को मारी टक्कर रामाहजूर परिहारS/0 प्रभु दयाल परिहार उम्र 52 साल ग्राम खड़ैाआ तत्काल मौके पर पहुंची डायल 100 ने घायल को हॉस्पिटल छोड़ा पायलट जनवेद सिंह यादव आरक्षण जगमोहन सिंह चौहान 554 मौके पर पहुंचे


0 टिप्पणियाँ