Music

BRACKING

Loading...

11 लाख 58 हजार की मदिरा जप्त, आठ प्रकरण दर्ज कलेक्टर के निर्देश पर आवकारी दस्ते ने की छापामार कार्यवाही 

11 लाख 58 हजार की मदिरा जप्त, आठ प्रकरण दर्ज 
कलेक्टर के निर्देश पर आवकारी दस्ते ने की छापामार कार्यवाही 
दतिया | 17-मार्च-2019 लोक सभा निर्वाचन 2019 के मददेनजर कलेक्टर श्री आरपीएस जादोन के निर्देशानुसार आवकारी विभाग की जिला अधिकारी श्रीमती अंशु सिंह के दल ने कंजर डेरा सेरसा पर दबिश डालकर छापामार कार्यवाही की। कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक श्री डी कल्याण चक्रवर्ती का विशेष सहयोग रहा।
   दविश में कुल 3 हजार 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 15 हजार किलोग्राम लाहान तथा मदिरा बनाने के उपकरण प्राप्त हुए। जप्त की गई मदिरा एवं उपकरणों को बाजार मूल्या 1 लाख 58 हाजर है।
    उक्त दविश में सहायक जिला आवकारी अधिकारी श्री केएल भगोरा, श्री विनीत शर्मा, श्री टीआर वर्मा, थाना प्रभारी श्री अजय अम्बे, उप निरीक्षक श्री भरत सिंह गुर्जर, श्री दशरथ सिंह कौरव, श्री शारदा प्रसाद तिवारी, आरक्षक श्री अशोक शर्मा, श्री संजय शर्मा, श्री अवधेश भदौरिया, श्री मनीष यादव, श्री रवि विसारिया, श्री विकास पंकज, श्री रविन्द्र पाल, श्री अनिल यादव, श्री जानकी कुशवाहा आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ