Music

BRACKING

Loading...

15 अप्रैल से 31 मई तक खेल प्रशिक्षण - 

15 अप्रैल से 31 मई तक खेल प्रशिक्षण 

शिवपुरी | 08-अप्रैल-2019,  15 अप्रैल से 31 मई 2019 तक जिला मुख्यालय पर ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में 24 खेलों से संबंधित छात्र-छात्राओं को सुबह एवं शाम प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।
    उक्त आशय की जानकारी अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालौदिया की अध्यक्षता में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के संबंध में आयोजित बैठक में दी गई। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित संयुक्त बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री के.आर.चौकीकर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरिओम चतुर्वेदी, संभागीय खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री एम.के.धौलपुरिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं खेल प्रशिक्षण आदि उपस्थित थे।
    अपर कलेक्टर श्री बालौदिया ने आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को ऐसे प्रयास करने है कि दूर-दराज के क्षेत्रों के खिलाड़ी प्रशिक्षण के माध्यम से राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। इसके लिए हमें उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शासन ने शिक्षण संस्थाओं में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने एवं बच्चो में खेल के प्रति रूचि पैदा करने हेतु खेल सामग्री प्रदाय की गई है। अतः सभी संस्था प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि खेल सामग्री का सदोपयोग हो। अपर कलेक्टर ने कहा कि ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण हेतु विभागीय अधिकारियो को जो दायित्व निर्धारित किए गए है, उसे पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन करें। जिससे अधिक से अधिक खिलाड़ी लाभांवित हो सके। खेल प्रशिक्षण एक औपचारिकता न रहें।
    बैठक के शुरू में श्री धौलपुरिया ने बताया कि ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण के दौरान जिला मुख्यालय पर विभिन्न खेल परिसरों एवं खेल मैदानों पर 22 खेलों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पोलग्राउण्ड, गांधी पार्क शिवपुरी, फिजीकल कॉलेज मैदान, जिला खेल परिसर शिवपुरी, गर्ल्स स्कूल कोर्ट रोड, गर्ल्स कॉलेज, गर्ल्स स्कूल पुरानी शिवपुरी, खेल परिसर नवीन मैदान हवाई पट्टी के पास, मंगलम भवन, मोहिनी सागर मैदान, वीरसावरकर पार्क, छत्री रोड पर्यटक ग्राम दो बत्ती मैदानों पर मुख्य रूप से फुटबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स, हैण्डबॉल, बॉस्केटबॉल, ताईक्वांडो, किक बॉक्सिंग, क्रिकेट, व्हॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, लॉन टेनिस, मलखम्ब, जिमनास्टिक, जूडो, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, योगा, कराते, स्नूकर, स्केटिंग, शतरंज खेल का आयोजन किया जाएगा।
    इसी प्रकार तहसील स्तर पर करैरा, पोहरी, बैराड़, नरवर, कोलारस, पिछोर, खनियांधाना, बदरवास, मगरोनी तथा ग्रामीण क्षेत्र 5 हजार से 14 हजार आबादी एवं 4 हजार से 5 हजार आबादी वाले नौहरीकलां, रन्नौद, सिरसौद(करेरा), सिरसौद(पोहरी), बामौरकलां, सतनवाड़ा में भी खेल प्रशिक्षकों के समक्ष कुश्ती, खो-खो, क्रिकेट, व्हालीबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स, बेडमिन्टन खेलों का आयोजन किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ