मतदान करने और कराने की ली शपथ
-
-
शिवपुरी | 08-अप्रैल-2019
मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किए जाने हेतु जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी के मार्गदर्शन में अनेकों गतिविधियों आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में शासकीय महाविद्यालय करेरा के प्राचार्य डॉ एल.एल.खरे ने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ और छात्र छात्राओं को मतदान करने की शपथ दिलाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया।
महाविद्यालय करैरा में छात्र छात्राओं ने अपना पेपर समाप्त होने के तुरन्त बाद शपथ ली और रैली निकालकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया। इस रैली में अनेक छात्र छात्राओ के साथ डॉ एल.एस.बंसल, डॉ. देवेन्द्र कोली, डॉ. देवेन्द्र कदम, डॉ. एस.शाहीन नाज, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ. मुकेश यादव, डॉ.दिलीप सिंह तोमर, डॉ. सुशील दोहरे, अनिल अरजरिया, आनंद श्रीवास्तव, अक्षित श्रीवास्तव एवं नीरज कुशवाह उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ