शिवपुरी - सोशल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन मप्र (समजा ) के शिवपुरी नगर अध्यक्ष निशि भार्गब एबं प्रदेश सचिब लालू शर्मा पर अन्य पदों की जिम्मेदारी की बजह से उनकी सहमति से प्रदेश अध्यक्ष विजय चौकसे ने उक्त दोनो पदों की नियुक्तियों को निरस्त कर दिया है तथा प्रेस बिज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिवपुरी नगर अध्यक्ष एबं प्रदेश सचिब पद पर नई नियुक्ति शीघ्र ही की जायेगी
0 टिप्पणियाँ