Music

BRACKING

Loading...

सामान्य प्रेक्षक श्री मण्डल ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण


सामान्य प्रेक्षक श्री मण्डल ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण शिवपुरी, 23 अप्रैल 2019/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4 गुना के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री शशिधर मण्डल ने आज कोलारस नगर एवं जनपद पंचायत कोलारस के तहत विभिन्न मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर मतदाताओं को उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान कोलारस अनुविभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री आशीष तिवारी सहित संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। सामान्य प्रेक्षक श्री मण्डल ने कोलारस नगरीय क्षेत्र में मतदान केन्द्र क्रमांक 46, 47 एवं 50 का अवलोकन कर मतदाताओं के लिए शौचालय, पेयजल, छाया की व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेते हुए साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने सेसई, बेहटा आदि ग्रामों के मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक श्री मण्डल ने आज जिला मुख्यालय पर प्राप्त किए जा रहे नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की व्यवस्था का भी अवलोकन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ