गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 13 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा। शिवपुरी, 23 अप्रैल 2019/ गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 04 में नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पांचवे एवं अंतिम दिन आज 05 उम्मीदवार द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी के समक्ष कलेक्ट्रेट कोर्ट रूम शिवपुरी में अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए।
नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वालों में आजाद भारत पार्टी(डेमोक्रेटिव) की उम्मीदवार रेखा बाई ने, प्रगतिवादी समजावादी पार्टी(लोहिया) के उम्मीदवार संतोष ने, अम्बेडकृत पार्टी आॅफ इंडिया के उम्मीदवार अमित खरे एवं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भान सिंह ने अपना नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत किया। जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कृष्णपाल सिंह का आज पुनः नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया। नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के अंतिम दिन तक कुल 13 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरे जा चुके है।
24 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा (जांच) की जाएगी। 26 अप्रैल अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम दिनांक रहेगी। 12 मई को प्रातः 07 बजे से सांय 06 बजे तक मतदान होगा। जबकि 23 मई 2019 को प्रातः 08 बजे से मतगणना शुरू होगी।




0 टिप्पणियाँ