कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मतदान सामग्री वितरण स्थल का किया निरीक्षण
अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
शिवपुरी | 03-अप्रैल-2019 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर ने लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारियों के संबंध में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी पहुंचकर जिले की 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के ईव्हीएम रखे जाने हेतु स्ट्रांग रूमों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सुरक्षा हेतु जालियां लगाने के भी निर्देश दिए और इसके साथ ही अन्य सुरक्षा संबंधी मापदण्डों तथा सीसीटीव्ही केमरा, अग्निशमन यंत्र, पुलिस व्यवस्था आदि का भी निरीक्षण किया और संबंधितों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विधानसभावार मतदान सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण कर स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शासकीय फिजीकल कॉलेज प्रांगण में लोकसभा निर्वाचन हेतु समस्त वाहनों की पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन कर संबंधित को तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री आर.एस.बालोदिया, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण श्री जे.पी.शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज गरबाल, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री राजीव पाण्डे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी श्री के.के.पटेरिया सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ