दतिया ब्रेकिंग--
सिविल लाइन पुलिस की कंजर डेरा पर बड़ी कार्रवाई।
दतिया,03 अप्रैल 2019 बुधवार कोसिविल लाइन पुलिस की कंजर डेरा पर बड़ी कार्रवाई। पुलिस ने हमीरपुर में मामा के डेरा के पीछे कंजर डेरा पर दबिश देकर जब्त की लाखों की शराब कंजर डेरा पर पांच सौ मीटर के दायरे में जमीन से 10 फीट नीचे गड़ी मिलीं शराब और लहान से भरी टंकियां बड़े पैमाने पर चल रहा था शराब का बड़ा कारोबार, पुलिस ने तीन घंटे में किया ध्वस्त पुलिस की अवैध शराब पर कार्रवाई से टूटी कच्ची शराब बनाने वालों की कमर लोकसभा चुनाव को लेकर कंजर डेरा पर सिविल लाइन पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम।

0 टिप्पणियाँ