ग्राम गुरैया में महिला मतदाताओं ने ली मतदान की शपथ
-
शिवपुरी | 11-अप्रैल-2019 मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किए जाने हेतु जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी के मार्गदर्शन में अनेकों गतिविधियों आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में पिछोर के ग्रामीण क्षेत्रों में रंगोली, महंदी प्रतियोगिताएं एवं रैली आदि के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया जा रहा है। जनपद पिछोर के ग्राम गुरैया में ग्रामीण क्षेत्र की महिला मतदाताओं द्वारा रंगाली प्रतियोगिता में भाग लेकर मतदान करने की शपथ ली। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा भी ईव्हीएम एवं वीवीपेट का प्रशिक्षण दिया गया।

0 टिप्पणियाँ