निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में वाहन उपलब्ध न कराने पर कारण बताओ नोटिस
-
शिवपुरी | 11-अप्रैल-2019 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत खण्ड चिकित्सा अधिकारी बदरवास को शासकीय अनुबंधित वाहन एफएसटी दल को आवंटन उपरांत उपलब्ध न कराने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस के अंदर अपना जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदरवास के खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुधीर कश्यप की शासकीय अनुबंधित वाहन एफएसटी दल को भ्रमण हेतु वन क्षेत्रपाल श्री महेश कुमार शर्मा बदरवास को आवंटित की गई थी। लेकिन आवंटन उपरांत शासकीय अनुबंधित वाहन एफएसटी दल को उपलब्ध नहीं कराने के कृत्य को अनुशासनहीनता की श्रेणी में लेते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134क एवं 167क का उल्लंघन मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

0 टिप्पणियाँ