दतिया न्यूज, मोनू साहू
दतिया-06 अप्रैल 2049 शनिवार को अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस की दबिश। अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा। द्वारका लौहार नामक युवक गिरफ्तार। सालोंन बी गांव में संचालित हो रही थी फैक्ट्री। पुलिस ने छापामार कार्यवाही कर पकड़ी फैक्ट्री। मौके से 4 अवैध हथियार और फैक्ट्री का सामान जप्त। पंडोखर और भांडेर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
एसपी डी.कल्याण चक्रवती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। एसपी ने की पुलिस टीम को दस हजार रूपए इनाम देने की घोषणा। इस दौरान ASP मंजीत सिंह चावला और एसडीओपी राजीव चतुर्वेदी भी रहे मौजूद।

0 टिप्पणियाँ