छात्रावासों के माध्यम से किया जा रहा है मतदाताओं को जागरूक
-
शिवपुरी | 06-अप्रैल-2019 मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक किए जाने हेतु जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में अनेकों गतिविधियों आयोजित की जा रही है। इन गतिविधियों के तहत जहां मतदाताओं को 12 मई 2019 को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु रैली नुक्कड़ नाटक, सैल्फी, साइकिल रैली, मानव श्रृंखला, रंगोली आदि के कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जिला संयोजक श्री आर.के.सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के छात्रावास अधीक्षक एवं अधीक्षकाओं, युवा छात्र-छात्राओं द्वारा अपने फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र को प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक कर 12 मई 2019 को स्वयं मतदान करने के साथ वे अपने परिवार के ऐसे सदस्य जिनकी आयु 18 वर्ष से ऊपर है, उन्हें भी मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। शासकीय सीनियर बालिका छात्रावास पुरानी शिवपुरी की अधीक्षिका एवं छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक कर मतदान में ईपीक कार्ड के महत्व को भी बताया।

0 टिप्पणियाँ