सामान्य प्रेक्षक श्री पाण्डियन शिवपुरी, गुना एवं अशोकनगर में उपलब्ध रहेंगे
-
शिवपुरी | 25-अप्रैल-2019 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत गुना संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गुना के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री डी.सेन्थिल पाण्डियन गुना संसदीय क्षेत्र के चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार, राजनैतिक दल एवं जनसामान्य सर्किट हाउस में मिल सकेंगे। इनका दूरभाष क्रमांक 9098583521 है।
सामान्य प्रेक्षक श्री डी.सेन्थिल पाण्डियन शिवपुरी में उपलब्ध होने पर सर्किट हाउस शिवपुरी में, गुना में उपलब्ध होने पर सर्किट हाउस गुना में और अशोकनगर में उपलब्ध होने पर सर्किट हाउस अशोकनगर में अपराह्न 04 से 05 बजे तक संपर्क कर सकते है।

0 टिप्पणियाँ