बैराड़ - नगर परिषद बैराड के वार्ड नंबर 1 में रहने वाली महिला दुलारी बाई पत्नी होतम पाल उम्र 25 वर्ष की ट्रैक्टर थ्रेशर मैं साडी उलझने से मौत हो गई। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला दुलारी बाई ने ग्राम डावर पुरा में बटाई से गेहूं की फसल पैदा की थी दोपहर को गेहूं की फसल को थ्रेसर से निकलवाते समय ट्रैक्टर की सापट में साडी उलझने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

0 टिप्पणियाँ