आज वसुंधरा कुटुंबकम शिक्षा प्रसारण एवं जन कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा फल वितरण का कार्यक्रम किया इस दौरान *मयंक राठौर* ने बताया कि आज हम समाज में आदिवासियों को एक हीन भावना से देखते हैं परंतु जब वसुंधरा के सदस्यों ने आदिवासी बस्तियों में जाने का निर्णय लिया तो काफी हर्ष उत्साहित थे और जहां पर हमने जाकर फल वितरण का कार्यक्रम के साथ साथ वहां उनकी समस्या जानी एवं लोकतंत्र के महा त्योहार मै सहभागी बनने के लिए मतदान अवश्य करने के लिए जागरूक कराया और बताया कि आपके मतदान करने से कोई भी गलत व्यक्ति आ सकता है और आपके साथ गलत हो सकता है इसलिए किसी लालच मैं ना आकर अपना मतदान सही व्यक्ति को ही करें एवं कार्यक्रम के अंत में भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारो के साथ कार्यक्रम का समापन किया। इस कार्यक्रम में वसुंधरा कुटुंबकम के सदस्यों में अध्यक्ष समीक्षा भार्गव, कोषाध्यक्ष अरविंद धाकड़, मयंक राठौर, सेल्फ ट्रेनर पूनम यादव, संजना, प्रियंका यादव, आदित्य राठौर, समीर अली, मनीष शर्मा, आदित्य ,आदि सदस्य उपस्थित रहे एवं एक सैकड़ा से अधिक आदिवासियों को फल वितरण किए।।
0 टिप्पणियाँ