शिवपुरी गुना लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ.केपी यादव और उनकी पत्नी ने बुजुर्गों के पैर छू कर मांगा आशीर्वाद
अशोकनगर,26 अप्रैल- गुना सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ.केपी यादव और उनकी धर्मपत्नी डॉ.अनुराधा यादव दोनों ने अलग-अलग मतदाताओं के बीच पहुंच कर जनसमर्थन मांगा। शुक्रवार की सुबह भाजपा प्रत्याशी डॉ.केपी यादव अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के 22 गांवों में पहुंचे और उनके द्वारा जनसमर्थन मांगा गया, वहीं उनकी पत्नि डॉ.अनुराधा यादव ने चन्देरी पहुंचकर अपने पति और नरेन्द्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनसमर्थन मांगा। जहां भाजपा प्रत्याशी डॉ.केपी एवं उनकी पत्नी डॉ.अनुराधा ने घर-घर पहुंचकर बुजुर्गों के पैर पड़ उनका आशीर्वाद मांगा।
*राजा के विरुद्ध खड़ी है प्रजा: डॉ.अनुराधा*
भाजपा प्रत्याशी डॉ.केपी यादव की पत्नी डॉ.अनुराधा ने सर्वप्रथम चन्देरी वीजासन मंदिर पहुंच कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात जैन मंदिर पहुंचकर मुनि सुब्रतसागर जी से आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद उनके द्वारा हरकुंड से अपना सम्पर्क अभियान प्रारम्भ किया। जहां से वह हाथकापुरा, जुगयाना, ढोलिया दरवाजा, सदर बाजार, पुराना बस स्टेंड, बशंत की गली आदि स्थानों पर पहुंच कर समर्थन मांगा। जहां उन्हें महिलाओं ने तिलक लगाते हुए और श्रीफल भेंट कर आत्मीयता से स्वागत भी किया और चंदेरी की छोटी-बड़ी समस्याओं से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर डॉ.अनुराधा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की इस लड़ाई में राजा की खिलाफ प्रजा खड़ी है, इस बार प्रजा का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है, इसको और अधिक मजबूति प्रदान करना है, कहा कि अगर देश को बचाना है तो मोदी जी को लाना ही होगा।
इस अवसर पर उनके साथ रश्मि गुप्ता, ममता गुप्ता, रीता सेंगर, अनीता कुशवाह, सुशीला कोली,विनीता यादव,अशोक गुप्ता, गोपाल कोली,राघेन्द्र सेंगर, अलोक तिवारी, राजेश तिवारी, राजीव सिहारे, आदि मौजूद थे।
गुलामी से मुक्ति के लिए अब
*जनता होगी सांसद:डॉ.केपी*
भाजपा प्रत्याशी डॉ.केपी यादव में अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के शंकरपुर मगरदा, मोहरीराय कचनार होते हुए 22 गांवों को भ्रमण करते हुए शाढौरा पहुंचकर जनसमर्थन मांगा। उन्होंने जनसमर्थन मांगते हुए कहा कि जो अभी तक 17 सालों से सांसद रहे हैं, उनके द्वारा क्षेत्र में कोई उद्योग स्थापित नहीं किया गया, विकास के कोई बढ़े काम नहीं किए गए। कहा कि जो व्यक्ति इस क्षेत्र का मतदाता भी नहीं है और जिसका जन्म मुंबई में हुआ हो वह यहां क्या विकास करेगा? उन्होंने कहा कि मेरा जन्म यहीं हुआ है यहीं का मतदाता हुं, अगर मुझे समर्थन मिलता है तो कोई महाराज नहीं बल्कि इस क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता सांसद होगा, और मन चाहे विकास के काम भी होंगे। कहा कि यहां के सांसद अभी तक अपने महल को बचाने और महाराज कहलवाने के लिए ही सांसद बनते रहे हैं, पर इस बार यह आम चुनाव नहीं है, दो शक्तियों के बीच चुनाव है, एक शक्ति नरेन्द्र मोदी और भाजपा है जो देश हित में काम कर रही है, तो दूसरी ओर वह शक्तियां हैं जो कभी आपस में लड़ा करती थीं और अब एक होकर खड़ी हैं। देश की मजबूती के लिए नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तभी देश मजबूत होगा। इस बार गुलामी की जंजीरों से मुक्त होने जनता का सांसद ही चुनें।
देवेन्द्र ताम्रकार
जिला मीडिया प्रभारी
BJP अशोकनगर
डॉ राकेश राठौर
लोकसभा मीडिया प्रभारी
BJP शिवपुरी - गुना
अशोकनगर,26 अप्रैल- गुना सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ.केपी यादव और उनकी धर्मपत्नी डॉ.अनुराधा यादव दोनों ने अलग-अलग मतदाताओं के बीच पहुंच कर जनसमर्थन मांगा। शुक्रवार की सुबह भाजपा प्रत्याशी डॉ.केपी यादव अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के 22 गांवों में पहुंचे और उनके द्वारा जनसमर्थन मांगा गया, वहीं उनकी पत्नि डॉ.अनुराधा यादव ने चन्देरी पहुंचकर अपने पति और नरेन्द्र मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनसमर्थन मांगा। जहां भाजपा प्रत्याशी डॉ.केपी एवं उनकी पत्नी डॉ.अनुराधा ने घर-घर पहुंचकर बुजुर्गों के पैर पड़ उनका आशीर्वाद मांगा।
*राजा के विरुद्ध खड़ी है प्रजा: डॉ.अनुराधा*
भाजपा प्रत्याशी डॉ.केपी यादव की पत्नी डॉ.अनुराधा ने सर्वप्रथम चन्देरी वीजासन मंदिर पहुंच कर आशीर्वाद लिया तत्पश्चात जैन मंदिर पहुंचकर मुनि सुब्रतसागर जी से आशीर्वाद प्रदान किया। इसके बाद उनके द्वारा हरकुंड से अपना सम्पर्क अभियान प्रारम्भ किया। जहां से वह हाथकापुरा, जुगयाना, ढोलिया दरवाजा, सदर बाजार, पुराना बस स्टेंड, बशंत की गली आदि स्थानों पर पहुंच कर समर्थन मांगा। जहां उन्हें महिलाओं ने तिलक लगाते हुए और श्रीफल भेंट कर आत्मीयता से स्वागत भी किया और चंदेरी की छोटी-बड़ी समस्याओं से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर डॉ.अनुराधा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र की इस लड़ाई में राजा की खिलाफ प्रजा खड़ी है, इस बार प्रजा का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है, इसको और अधिक मजबूति प्रदान करना है, कहा कि अगर देश को बचाना है तो मोदी जी को लाना ही होगा।
इस अवसर पर उनके साथ रश्मि गुप्ता, ममता गुप्ता, रीता सेंगर, अनीता कुशवाह, सुशीला कोली,विनीता यादव,अशोक गुप्ता, गोपाल कोली,राघेन्द्र सेंगर, अलोक तिवारी, राजेश तिवारी, राजीव सिहारे, आदि मौजूद थे।
गुलामी से मुक्ति के लिए अब
*जनता होगी सांसद:डॉ.केपी*
भाजपा प्रत्याशी डॉ.केपी यादव में अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के शंकरपुर मगरदा, मोहरीराय कचनार होते हुए 22 गांवों को भ्रमण करते हुए शाढौरा पहुंचकर जनसमर्थन मांगा। उन्होंने जनसमर्थन मांगते हुए कहा कि जो अभी तक 17 सालों से सांसद रहे हैं, उनके द्वारा क्षेत्र में कोई उद्योग स्थापित नहीं किया गया, विकास के कोई बढ़े काम नहीं किए गए। कहा कि जो व्यक्ति इस क्षेत्र का मतदाता भी नहीं है और जिसका जन्म मुंबई में हुआ हो वह यहां क्या विकास करेगा? उन्होंने कहा कि मेरा जन्म यहीं हुआ है यहीं का मतदाता हुं, अगर मुझे समर्थन मिलता है तो कोई महाराज नहीं बल्कि इस क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता सांसद होगा, और मन चाहे विकास के काम भी होंगे। कहा कि यहां के सांसद अभी तक अपने महल को बचाने और महाराज कहलवाने के लिए ही सांसद बनते रहे हैं, पर इस बार यह आम चुनाव नहीं है, दो शक्तियों के बीच चुनाव है, एक शक्ति नरेन्द्र मोदी और भाजपा है जो देश हित में काम कर रही है, तो दूसरी ओर वह शक्तियां हैं जो कभी आपस में लड़ा करती थीं और अब एक होकर खड़ी हैं। देश की मजबूती के लिए नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तभी देश मजबूत होगा। इस बार गुलामी की जंजीरों से मुक्त होने जनता का सांसद ही चुनें।
देवेन्द्र ताम्रकार
जिला मीडिया प्रभारी
BJP अशोकनगर
डॉ राकेश राठौर
लोकसभा मीडिया प्रभारी
BJP शिवपुरी - गुना



0 टिप्पणियाँ