Music

BRACKING

Loading...

सिंधिया का शिवराज चौहान एवं प्रतिपक्ष नेता गोपाल भार्गव पर पलटवार


सिंधिया का शिवराज चौहान एवं प्रतिपक्ष नेता गोपाल भार्गव पर पलटवार
शिवपुरी। ज्योतिरादित्य सिंधिया का पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज चौहान एवं प्रतिपक्ष नेता गोपाल भार्गव पर पलटवार। अधिकारी कर्मचारियों को धमकाने बाले बयान पर बोले सिंधिया यह भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है कि इनकी किस तरह की मानसिकता है । 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के तहत मतदाता जागरुकता की गतिविधियों के अंतर्गत बुधवार को शहर में मानव शृंखला बनाई और मतदान की शपथ भी ली। शहर के गांधी चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने भागीदारी की। स्वीप प्लान की चल रही गतिविधियों के क्रम में मानव शृंखला और शपथ के कार्यक्रम के लिए सुबह 9 बजे विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी कलेक्टर बसंत कुर्रे और जिपं सीइओ राजेश शुक्ल के नेतृत्व में शहर के हृदयस्थल गुलंबर पर एकत्रित हुए। इस दौरान पहले तो मानव शृंखला बनाई गई, उसके बाद 12 मई को होने वाले मतदान मेें अपना वोट डालने और अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। मानव शृंखला और शपथ के कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं व पुरुष हाथों में लोकतंत्र का है त्योहार, वोट करेंगे सपरिवार...,जो विकास के काम करेगा वोट उसी के नाम करेंगे..., समय वोट के लिए निकाले जिम्मेदारी कभी न टालें...जैसे नारे लिखी तख्तियां लिए हुए जोशीले नारे लगाए। इस दौरान कॉलेज प्राचार्य और स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. एसडी राठौर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, आशा कार्यकर्ताएं आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ