नाकों पर तैनात दल के सदस्य पूरी मुस्तेदी एवं सतर्कता के साथ कार्य करें
-
शिवपुरी | 19-अप्रैल-2019 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी ने एसएसटी एवं एफएसटी दलों के सदस्यों को निर्देश दिए कि वे पूरी मुस्तेदी के साथ अपने कार्य को अंजाम दें। उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज एसएसटी एवं एफएसटी दलों के अधिकारियों को दिए। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र कंवर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर ने प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहा कि एफएसटी एवं एसएसटी दलों का कार्य अति महत्वपूर्ण है एवं संवेदनशील है, वे अपने कार्य को पूरी मुस्तेदी, ईमानदारी एवं सतर्कता के साथ करें। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा से लगे नाकों पर विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरतें। दल के सदस्य अन्य विभागों के नाकों के सदस्य आपस में एक-दूसरे के टेलीफोन नम्बर भी साझा करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर ने कहा कि नाकों पर वाहनों की चेकिंग के दौरान सतर्कता एवं सावधानी बरतने के साथ-साथ अपनी सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि दल के सदस्यों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की सूचना त्वरित वरिष्ठ अधिकारियों को दें।

0 टिप्पणियाँ