अमर शहीद तात्याटोपे के बलिदान दिवस पर दो दिवसीय शहीद मेले में कलाकारों ने दी देश भक्ति गीता की प्रस्तुति
-
शिवपुरी | 19-अप्रैल-2019 ,1857 मुक्ति संग्राम के एक प्रखर योद्धा अमर शहीद तात्याटोपे के बलिदान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन शिवपुरी एवं स्वराज संस्थान संचालनालय मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के सहयोग से दो दिवसीय शहीद मेले में भोपाल के श्री विकास सिंह सिरमौलिया के नेतृत्व में कलाकार श्री राजू राय, श्री मनीष अहीरवार, सुश्री खुशबू रंजन ने ‘‘आजादी के तराने’’ के तहत बाद्य यंत्रों पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।
कलाकारों द्वारा ‘‘मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती’’, सुनो गौर से दुनिया वालो, बुरी नजर न हम पर डालो, चाहे जितना जोर लगा लो, सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी’’, ‘‘हे पीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं‘‘, ‘‘ये देश है वीर जवानो का, अलबेलो का मस्तानों का, इस देश का यारो क्या कहना’’, ‘‘ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगाओं नारा, ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा’’ देशभक्ति गीतों पर दर्शकों की कलाकारों ने खूब तालियां बटौरी, इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, संयुक्त कलेक्टर श्री के.आर.चौकीकर, डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी एवं दर्शकगण उपस्थित थे। इस मौके पर स्वराज संस्थान भोपाल द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री गिरीश मिश्रा ने किया।

0 टिप्पणियाँ