Music

BRACKING

Loading...

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कार्यक्रम आयोजित 

शिवपुरी | 11-अप्रैल-2019  जिला चिकित्सालय शिवपुरी में 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2019 तक ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’ मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज रंगोली का प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
    इस मौके पर जिला चिकित्सालय शिवपुरी में कार्यरत स्टाफ नर्सों श्रीमती टीसा ओमेन, श्रीमती शालू पवार, श्रीमती रीनू विजयकर, कु. रानी मेहरा, अंजू कुमारी एवं अन्य स्टाफ नर्सों द्वारा भी स्वच्छता का संदेश देने हेतु रंगोली बनाई गई है। इस अवसर श्री राजकुमार ऋषीश्वर, आरएमओ/डॉ. साकेत सक्सैना, उपप्रबंधक द्वारा स्टाफ नर्सों का उत्साहवर्धन किया गया और सभी रंगोली बनाने वाली स्टाफ नर्सों, मरीजों के परिजन एवं अन्य को स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।
    स्वच्छता पखवाडे के दौरान सिविल सर्जन डॉ. पी.के. खरे ने बताया कि स्वच्छता से सिद्धि की शपथ पुनः दिलाई गई। इस पखवाडे के दौरान पूर्व में स्वच्छता संबंधी शपथ ग्रहण कार्यक्रम, अस्पताल परिसर में नगरपालिका के सहयोग एवं अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा विशेष साफ-सफाई कार्य भी किया गया। उक्त अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. पी.के. खरे द्वारा नगरवासियों से अपील की गई है, कि वे शहर एवं अस्पताल परिसर को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करे।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ