Music

BRACKING

Loading...

असामाजिक गतिविधियों में लिप्त छह व्यक्तियों को थाने में देनी होगी अपनी उपस्थिति

असामाजिक गतिविधियों में लिप्त छह व्यक्तियों को थाने में देनी होगी अपनी उपस्थिति 


शिवपुरी | 04-अप्रैल-2019  लोकसभा निर्वाचन 2019 को मद्देनजर रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती अनुग्रहा पी ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त होने एवं विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीवद्ध होने के कारण जिले के 06 आदतन अपराधियों को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर प्रत्येक सप्ताह दो दिवस (मंगलवार एवं शुक्रवार) को अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देश दिए है।
    जिला मजिस्ट्रेट शिवपुरी श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा जारी आदेश में मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के अंतर्गत ग्राम मोहरा थाना कोलारस निवासी बृखभान पुत्र भरोसी धाकड़, ग्राम व थाना बामौलकलां निवासी जशरथ उर्फ दशरथ राय पुत्र रामकिशन राय, ग्राम पराई की पौर थाना कोलारस निवासी शिशु उर्फ श्रीलाल पुत्र भरोसा कुशवाह, ग्राम पसईया थाना मोंठ जिला झांसी(उ.प्र.) हाल ग्राम साजौर थाना आमोला निवासी वीरू उर्फ वीरसिंह पुत्र जगदीश लोधी, पीएसक्यू लाईन जवाहर कॉलोनी थाना देहात जिला शिवपुरी निवासी वीरेन्द्र सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र स्व. रामसिंह परमार तथा कमलागंज पुल के पास शिवपुरी निवासी विष्णु पुत्र प्रेमहरी राठौर को 31 जुलाई 2019 तक की अवधि के लिए शिवपुरी जिले के संबंधित पुलिस थानों में प्रत्येक सप्ताह के दो दिवस (मंगलवार एवं शुक्रवार) को उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए जाने के निर्देश दिए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ