अमर शहीद तात्याटोपे के बलिदान दिवस पर शहीद मेला आज से शुरू
-
शिवपुरी | 18-अप्रैल-2019 ,1857 मुक्ति संग्राम के एक प्रखर योद्धा अमर शहीद तात्याटोपे के बलिदान दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन शिवपुरी एवं स्वराज संस्थान संचालनालय मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के सहयोग से शहीद तात्याटोपे समाधि स्थल पर दो दिवसीय शहीद मेला आज से शुरू हुआ। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने ध्वजारोहण कर तात्याटोपे की समाधि पर पुष्पमाला अर्पित की। इस मौके पर पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया और राष्ट्रगान भी हुआ। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश हिंगणकर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अतेन्द्र गुर्जर सहित समाजसेवी, अधिकारी एवं जनसामान्य भी पुष्पमाला अर्पित की।

0 टिप्पणियाँ