Music

BRACKING

Loading...

भारी मात्रा में चाँदी की खेप पकड़ी, एफएसटी टीम की कार्यवाही

भारी मात्रा में चाँदी की खेप पकड़ी, एफएसटी टीम की कार्यवाही।

दतिया। 18 अप्रैल 2019 गुरुवार को लोकसभा चुनाव के दौरान एमएसटी टीम ने ग्वालियर हाइवे पर चेकिंग करते हुए एक वाहन में भारी मात्रा में परिवहन जा रही चाँदी की खेप पकड़ी है। पूरी कार्यवाही को अंजाम एफएसटी प्लाइंग स्काट दस्ता ने दिया है। टीम वाहन को जप्त कर कोतवाली रखवा दिया है। राजकोट गुजरात आ रही थी चांदी।
ग्वालियर जाते वक्त पकड़ी चांदी। वाहन में लगभग 458 किलो ग्राम चांदी एव 179 ग्राम में सोना पकड़ा गया है। सोना व चांदी पेटियों में भरी हुई थी। एफएसटी सोने एवं चांदी के दस्तावेज की जाँच कर रही। इसके वाद ही वेध ओर अवैध का मामला साफ हो सकेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर एफएसटी टीम प्रभारी ml शर्मा नायब तहसीलदार, ए एस आई आजाद खान की कार्यवाही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ