दतिया समाचार।
पूर्व मंत्री एवं विधायक डा.नरोत्तम मिश्रा ने किया ओला प्रभावित गांवों का दौरा।
दतिया 19 अप्रैल 2019 शुक्रवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक डा.नरोत्तम मिश्रा ने किया ओला प्रभावित गांवों का दौरा। डा.मिश्रा ने ग्राम बाजनी, भागौर, चौपरा, पलोथर का दौरा किया और खेतों में पहुंचकर ओला प्रभावित फसलों को देखा। डा.मिश्रा ने किसानों से भी चर्चा की।

0 टिप्पणियाँ