Music

BRACKING

Loading...

गुना, शिवपुरी मैं एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की लहर ।


गुना, शिवपुरी मैं एक बार फिर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी
की लहर । शिवपुरी गुना, 20 अप्रैल 2019 शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का गुना से नामांकन जमा करने लिए शिवपुरी जाते हुए रास्ते भर आमजन व कांग्रेस के जोशीले कार्यकर्ताओं का उत्साह और प्रेम बता रहा है कि गुना, शिवपुरी लोकसभा सीट इस बार जीत का नया कीर्तिमान रचने जा रही है। ऐतेहासिक, अद्भुत, अतुल्य, गुना से शिवपुरी तक के श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के रोड़ में उमड़ा जनसैलाब 2 हजार गाड़ियों का काफिला और एक लाख लोग मौजूद।हजारों की संख्या में पहुंचेंगे समर्थक, शिवपुरी जननायक श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा गुना लोकसभा का नामांकन भरेंगे सभी समर्थकों ने लाखों की जीत की बात कही है श्रीमंत सिंधिया फिर एक बार इतिहास दोहराएंगे। श्रीमंत_महाराज_ज्योतिरादित्य_सिंधिया_जी की नामांकन रैली में अपने सैकड़ों काफिले के साथ नामांकन रैली का स्वागत करते  हुये। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री_सुरेश_बेड़िया_जी, बदरवास ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री_अवदेश_सिंह_बेड़िया_जी, म.प्र किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री_अजय_प्रताप_सिंह_रूहानी, बैराड़ किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्री_मलखान_सिंह_यादव_जी, रन्नौद किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री_प्रदीप_रघुवंशी_जी, श्री राजेश ठाकुर जी, किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष श्री_जवाहरलाल_रावत_जी, श्री_रघुराज_सिंह_ठाकुर_जी सैकड़ो लोगो ने स्वागत किया ।
हजारों की संख्या में पहुंचेंगे समर्थक शिवपुरी जननायक श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा  गुना लोकसभा का नामांकन भरेंगे सभी समर्थकों ने लाखों की जीत की बात कही है श्रीमंत सिंधिया फिर एक बार इतिहास दोहराएंगे ।
कहते है कि हर एक जीत का सामना होता है इसी तरह
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की लहर गुना , शिवपुरी लोक सभा सांसद सीट की लहर गूंज उठी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ