बिजली के तार से किसान के खेत में आग लगने से हजारों का नुकसान ।
दतिया,दतिया21 अप्रैल 2019 रविवार को दतिया जिले के ग्राम पंचायत सेंमई में ११००० बोल्टेज बाली लाइन का तार टूटने से खेतों खड़ी फसल जल कर राख हो गई है । पुरुषोत्तम दांगी पुत्र मातादीन दांगी का करीब चार बीघा फसल जलकर राख हो गई है जिससे हजारों का नुक़सान होगया है बही पर ग्यासी पुत्र कल्लू अहिरवार के खेत में कटी पड़ी गैंहू की फसल भी जल कर नष्ट हो गई है । ग्रामीणों ने स्वयं के प्रयासों से आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद पहुंची दमकल की गाड़ी

0 टिप्पणियाँ