मंडल व जीगनी में मा. नरेंद्र सिंह तोमर जी का माला पहना कर साफा बाध के स्वागत किया।
शिवपुरी , शिवपुरी जिले के कोलारस तहसील के मंडल व जीगनी में मा. नरेंद्र सिंह तोमर जी का माला पहना कर साफा बाध के स्वागत किया व फलो से तोले हमारे आदरणीय मा.मुकेश सिंह यादव प्रदेश प्रभारी सोशल मीडिया भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा मध्य प्रदेश व लोकसभा चुनाव प्रभारी मुरैना जी ने किया व मा. श्री मुशीलाल जी, हमीर पटेल जी, जिला अध्यक्ष केदार बाबू जी, शिवमंगल सिंह तोमर जी, महेन्द्र सिंह यादव जी मंडल अध्यक्ष, संभाग प्रभारी सोशल मीडिया श्याम गौड जी, मुरारी लाल सरपंच जी, विकाश यादव जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी, व समस्त कार्यकर्ता व ग्रामीण लोगो ने स्वागत किया

0 टिप्पणियाँ