मानव हितों में कार्य कर मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संगठन ने तीन कैदियों को दी नेत्र ज्योतिशिवपुरी। एंटी करप्शन न्यूज़ प्रतिनिधि
कैदियों को आंख में कोई भी परेशानी हो तो अपना चेकअप कराते रहें। ठंडे और साफ पानी से आंखें धोएं और दूसरी आंख से संबंधित कोई परेशानी आए तो डॉक्टर से परामर्श जरूर लें। जेल में बंद कैदियों को आंख से संबंधित कोई भी समस्या हो तो जेलर से संपर्क करें। जिला जेल में बंद मरीजों को नेत्र परीक्षण शिविर के दौरान उन्हें देखने, परीक्षण कर उपचार करने का अनुभव अलग रहा। शिविर में कई गंभीर नेत्र रोग पीड़ित भी थे, जिन्हें मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संगठन की ओर से सहयोग कर 3 मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया अन्य मरीज भी है उनका भी माननीय न्यायालय से अनुमति मिलने के उपरांत ऑपरेशन किए जाएंगे।यह बात कैदियों के ऑपरेशन करने के बाद जिला जेल में मानव अधिकार अपराध नियंत्रण संगठन द्वारा लगाए गए शिविर में जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ गिरीश चतुर्वेदी ने कही। मानव अधिकारों को लेकर कार्य करने वाले अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार व अपराध नियंत्रण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. मोहित नवानी के निर्देश व प्रदेशाध्यक्ष वीरेन्द्र माथुर की देखरेख में प्रदेश सचिव रविन्द्र सिंह सेंगर व जिलाध्यक्ष सूबेदार सिंह कुशवाह द्वारा जिला जेल के कैदियों के लिए नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने जेल में लगाए गए शिविर के दौरान जब मरीजों का परीक्षण किया। इसमें लगभग 80 मरीजों नेत्र रोग से पीड़ित पाए गए। इसमें 8 नेत्र रोग गंभीर नेत्र रोग से ग्रसित थे। इन मरीजों को टीम के देवेन्द्र पांडे व डॉ. अशोक पाराशर के साथ मिलकर जिला जेल के अधीक्षक दिलीप सिंह से विस्तृत चर्चा की और मानव अधिकारों के तहत कैदियों के नेत्र परीक्षण व उपचार की स्वीकृति न्यायालय के निर्देश पर हुई। इसमें 3 कैदी मरीजों को पहले चरण में नेत्र ऑपरेशन के लिए चि-ति किया गया। इसमें कैदी निर्भय, सुरेन्द्र एवं फुंदीलाल का नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने नेत्र परीक्षण कर ऑपरेशन किया। इन मरीजों को नेत्र ज्योति प्रदान की। जिला जेल में बंद अभी भी शेष 5 ऐसे कैदी जिनके नेत्र परीक्षण कर ऑपरेशन किए जाने है और न्यायालयीन कार्रवाई से अनुमति मिलते ही शेष अन्य नेत्र रोग मरीजों का भी सफल ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में जेल के अन्य नेत्र रोग कैदियों को नेत्र रोग के कारण, बचाव व सावधानियां भी बताई गई, ताकि वह इस तरह के रोग से बचाव कर अपने आप को सुरक्षति कर सके। कैदियों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गई।
7 कैप्शन : मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संगठन के द्वारा अयोजित शिविर में हुए बंदियों के ऑपरेशन।
0 टिप्पणियाँ