शिवपुरी। नगर में सोमवार की दोपहर को सब्जी मंडी के सामने अनुभव श्रीवास्तव का पर्स गिर गया। काफी ढूंढ़ने के बाद भी वह नहीं मिला। जब अनुभव ने शिवपुरी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर जानकारी दी। तब वहां मौजूद टीम ने सब्जी मंडी के सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो उस व्यक्ति को देख लिया, जिसने अनुभव का पर्स उठाया और चलता बना। बाद में उस फुटेज के आधार पर उस व्यक्ति को देख कर सब्जी मंडी के आसपास के क्षेत्र में ढूंढ़ा और वह व्यक्ति मिल गया। जब उस व्यक्ति से कहा कि तुमने पर्स उठाया है, जो जेब से गिरा था, वह लौटा दो। पहले तो वह युवक न नुकुर करने लगा, लेकिन जब उसे बताया कि यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। तुमको सीसीटीवी में देख लिया है। तब उस व्यक्ति ने वह पर्स मालिक को लौटा दिया।
0 टिप्पणियाँ