Music

BRACKING

Loading...

फोरलेन क्रॉस करने आगे दौड़ी छोटी बहन, पीछे से बड़ी बहन दौड़ी तो बस ने कुचल दिया 15 May 2019

शिवपुरी। शिवपुरी झांसी फोरलेन स्थित अमोला क्रेशर इलाके में रहने वाली 10 साल की एक मासूम को बस ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक प्रदीप जोशी की दो बेटियां हैं। दोपहर में दोनों साथ खेल रहीं थी, इसी बीच 9 साल की सोनालिका ने सड़क पार करने दौड़ लगाई तो उसी के पीछे बड़ी बहन 10 वर्षीय पूजा जोशी ने भी दौड़ लगा दी। इसी बीच झांसी की ओर से आ रही बस की चपेट में पूजा आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर अमोला क्रेशर इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है तो वहीं अपनी दो बेटियों में से एक बेटी को खोने के बाद प्रदीप के घर में मातम पसर गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ