Music

BRACKING

Loading...

अकाझिरी खरीदी केंद्र पर दस दिनों से तुलाई बंद, किसान परेशान 18 May 2019

नायव तहसीलदार बोले किसानों को परेशानी है तो बाहर जाकर बेच सकते हो गेहूं
वारदाने की कमी और तुलाई में गड़बड़ी से बिगड़े हालात
रन्नाौद। नईदुनिया न्यूज
बदरवास तहसील के अकाझिरी खरीद केंद्र पर पिछले 10 दिनों से तुलाई बंद पड़ी हुई है। स्थिति यह है कि जिम्मेदार अधिकारियों को कई दफा शिकायत के बाद भी किसानों की समस्या जस की तस बनी हुई है इससे किसान परेशान है। इस संबंध में जब एक किसान द्वारा नायब तहसीलदार से शिकायत की गई तो उनका कहना था कि उनको परेशानी है तो वे बाहर दूसरी जगह जाकर गेहूं बेच सकते हैं। खास बात यह है कि यह समस्या वारदाने की कमी और तुलाई में गड़बड़ी की वजह से पैदा हुई है। अब किसानों की परेशानी यह है कि वे शादी-विवाह के सीजन में तीन-तीन दिन से खरीदी केंद्र पर अपनी उपज को लेकर पड़े हुए हैं, लेकिन उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ